Search

गढ़वा: शौच करने गए बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत

Garhwa: ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना कांडी थाना क्षेत्र की है. जहां पतहरिया गांव निवासी बुजुर्ग नरेश राम की मौत ट्रेन से कटकर हो गई. परिजनों ने बताया कि वह अपने पुत्र मनोज राम के साढ़ू के घर शादी समारोह में भाग लेने के लिए पलामू जिला के बंजारी गांव गए हुए थे. बताया कि सुबह चार बजे शौच के लिए जा रहे थे. उसी दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इससे घर में मातम छा गआ. सूचना मिलने पर परिजन व रिश्तेदार पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया. इसे भी पढ़ें – PM">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-saudi-arabia-says-this-visit-will-give-new-impetus-to-strategic-partnership/">PM

मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp