: नाबालिग छात्रा का अपहरण के बाद दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार
alt="" width="287" height="300" />
17 सितम्बर से बेटी है लापता- अंशु की मां
बीते 17 सितम्बर शनिवार से बेटी अंशु लापता है. यह जानकारी अंशु की सास व ससुर मेरे घर राजा घटहुआँ पहुंचकर 18 सितम्बर को दी. सास-ससुर ने कहा की अपनी बेटी अंशु को अब त्याग दीजिए. वह भाग गई है. साथ ही सादा पेपर पर हस्ताक्षर करने को भी बोल रहे थे. आशंका व्यक्त करते हुए अंशु की मां ने कहा कि लापता का नाम देते हुए लगता है कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है या हत्या करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही अंशु के बच्चे को भी सिखा दिया गया है कि हम लोग जो बोले हैं वही बोलना है. अंशु की मां ने कहा कि जब थाना को आवेदन दे रही थी तो पुलिस द्वारा गाली-गलौज भी किया गया. साथ ही आवेदन लेने से भी इंकार किया जा रहा था, हाथ जोड़ पैर पड़ी तब आवेदन लिया गया. उसने पुलिस प्रशासन से जांच-पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे बेटी को न्याय मिल सके. इसे भी पढ़ें–साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-the-health-of-the-minister-of-state-for-railways-deteriorated-could-not-go-to-the-birthplace-of-sidho-kanho/">साहिबगंज: रेल राज्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी, नहीं जा सके सिद्धो कान्हो की जन्मस्थली [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment