Search

गढ़वा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हंगामे के बाद लिया गया आवेदन

Garhwa: गढ़वा के कांडी प्रखंड क्षेत्र के मझिगांवा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. एक दिवसीय शिविर का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगांवा में किया गया. ग्रामीण अपनी अपनी समस्याओं के निवारण के लिए शिविर में पहुंचे. शिविर में प्रखंड कर्मी मौजूद थे. लेकिन वरीय पदाधिकारी के मौजूद नहीं रहने के कारण कर्मियों ने सिर्फ आवेदन लेकर रख लिया. इससे ग्रामीण नाराज हो गये. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें-   गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्व

पर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार        

केसीसी का 42 आवेदन मिला

पंचायत के जितेंद्र चौबे उर्फ सोनू चौबे धरने पर बैठ गए. हंगामा बढ़ता देख प्रखंड मनरेगा बीपीओ कमलेश कुमार के द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को लिखित रूप से शिविर में लगे विभागीय स्टॉल पर जमा करें. जहां से समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.  इसके बाद आवेदन लिया गया. जिसमें प्रधानमंत्री आवास का आवेदन 250, केसीसी का 42, पेंशन का 50, मृत्यु प्रमाण पत्र का 3, पशुपालन का 17, दाखिल खारिज का 4, पीएम किसान आवास का 12,  कोविड टीकाकरण का 160 और स्वास्थ्य जांच का 87 था. मनरेगा बीपीओ ने बताया कि कांडी बीडीओ के छुट्टी पर होने के कारण बरडीहा प्रखंड के बीडीओ प्रभार में थे. लेकिन काम की अधिकता होने से बीडीओ शिविर में नहीं पहुच सके. आगे ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई निश्चित रूप से किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-   वाजपेयी">https://lagatar.in/modi-magnifying-vajpayees-of-good-governance-deepak-prakash/">वाजपेयी

की खींची गयी सुशासन की लकीर को बड़ा कर रहे मोदी : दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp