Search

गढ़वा: खेत में आग लगने से अरहर की फसल जलकर खाक

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा जिले के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बम्बा ग्राम में आग लगने से करीब दो एकड़ में लगी अरहर की फसल जलकर खाक हो गई. फसल मालिक रघुनंदन चौधरी, फुलवा देवी, ईसूफ अंसारी और मनदीप राम ने थाने में  आवेदन देकर गांव के ही मुख्तार अंसारी पर आग लगाने का आरोप लगाया है. किसानों ने कहा कि बुधवार की अहले सुबह जब हमलोग खेत की ओर गये तो देखा कि फसल पूरी तरह से जल चुकी है. उन्होंने कहा कि लोगों से पूछताछ किया तो पता चला की गांव का ही मुख्तार अंसारी मंगलवार की रात में खेत के निकट आग जलाकर आग ताप रहा था. मुख्तार की मां ने भी पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि मुख्तार शाम में आग जला रहा था. किसानों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-caught-a-crook-running-away-by-snatching-mobile-from-shopkeeper-in-telco-people-beat-him-fiercely/">जमशेदपुर:

टेल्को में दुकानदार से मोबाइल छीन कर भाग रहा बदमाश पकड़ाया, लोगों ने जमकर पीटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp