Search

गढ़वा: APO ने साधन सेवियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

Garhwa: जिले के बंशीधर नगर प्रखण्ड संसाधन केन्द्र अधौरा में शनिवार को सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (APO) शम्भू दत्त मिश्रा ने बैठक की. पदाधिकारी ने प्रखण्ड साधन सेवियों व संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की समीक्षा की. पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी संकुल साधन सेवियों से स्टूडेंट प्रोगेशन और विद्यालय प्रबंधन समिति का ई विद्या वाहिनी में अपलोड कराने के साथ ही शिशु पंजी डहर एप में अपलोड करने के कार्य की समीक्षा की. इसे भी पढ़ें-    मोरहाबादी">https://lagatar.in/after-the-order-to-remove-the-shop-from-morhabadi-the-shopkeepers-and-staff-came-on-the-road/">मोरहाबादी

से दुकान हटाने के आदेश के बाद सड़क पर उतरे दुकानदार और स्टाफ     

5 दिनों के अंदर पूरा करने के निर्देश

APO ने कहा कि सभी कार्य 5 दिनों के अंदर पूरा कर लें. सभी कर्मी व शिक्षक इस कार्य को गम्भीरता से लें. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का पहचान पत्र बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसे पूरा करें. उन्होंने विद्यालय को प्राप्त ग्रांट की राशि को तय समय सीमा के अंदर खर्च कर उपयोगिता पत्र जमा कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना प्रवीण, बीआरपी श्रीकांत चौबे, प्रकाश सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव, अजय कुमार, शोभा पांडेय, बिरेन्द्र प्रजापति और कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp