Search

गढ़वा: मंत्री की पहल पर बेबी को स्कूल में मिला प्रवेश

Garhwa: रंका प्रखंड की बेबी कुमारी को कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय रंका में 9वीं क्लास में नामांकन हुआ. पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निर्देश पर झामुमो के युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी ने मानपुर पंचायत के गौडगाडा निवासी रविंद्र ठाकुर की पुत्री बेबी का स्कूल में एडमिशन करवाया. बता दें कि लड़की की माता दिव्यांग हैं और पिता मूकबधिर. ऐसे में माता पिता आगे की पढ़ाई कराने में सक्षम नहीं थे. मंत्री मिथलेश ठाकुर ने इसकी पहल की और उसका एडमिशन हो गया. इस दौरान लड़की की दादी और चाचा कस्तूरबा विद्यालय में मैजूद थे. उनलोगों ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही उनकी सराहना की. इसे भी पढ़ें–  हीमोफीलिया">https://lagatar.in/who-is-responsible-for-the-death-of-the-patient-in-the-absence-of-the-haemophilia-factor/">हीमोफीलिया

 फैक्टर के अभाव में मरीज की मौत का जिम्मेदार कौन ?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp