Garhwa : डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड के दुबे मर हटिया के टेनवा टोला में करंट की चपेट में आने से मृत विद्या चौधरी के परिजनों को प्रखंड प्रशासन ने आर्थिक सहयोग दिया. बीडीओ कुमुद झा एवं सीओ मयंक भूषण ने विद्या चौधरी के घर जाकर एक क्विंटल चावल और 5000 रुपये नकद राशि दी. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : डाल्टनगंज">https://lagatar.in/railway-police-freed-09-minors-from-daltonganj-railway-station-arrested-a-smuggler/">डाल्टनगंज
रेलवे स्टेशन से 09 नाबालिगों को रेल पुलिस ने कराया मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार [wpse_comments_template]
गढ़वा : करंट से मरने वाले विद्या चौधरी के परिजनों को बीडीओ ने दी सहायता राशि

Leave a Comment