Search

गढ़वा: बीडीओ ने की बैठक, ABHA के बारे में दी जानकारी

Garhwa: जिला मुख्यालय के प्रखंड गढ़वा में आयुष्मान कार्ड को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा और एमवाईसी दिनेश कुमार सिंह ने की. इसमें बीडीओ ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड के बारे में सभी एएनएम और पर्यवेक्षकों को जानकारी दी. साथ ही इस कार्ड को बनवाने की विधि के बारे में बताया. वहीं सभी प्रखंड कर्मियों को भी इसकी जानकारी दी गई. बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर इसके लिए कैंप लगाया जाए और सभी पंचायत सेवक, मुखिया व जेएसएलपीएस के कर्मियों के साथ मिलकर आभा कार्ड का प्रचार प्रसार किया जाए. बैठक में डॉक्टर, एएनएम और सभी प्रखंड कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– पंजाब">https://lagatar.in/pm-security-lapse-in-punjab-scs-inquiry-committee-said-firozabad-ssp-responsible-report-will-be-sent-to-center/">पंजाब

में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक : SC की जांच समिति ने कहा, फिरोजाबाद के एसएसपी जिम्मेवार, रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp