Search

गढ़वा: BDO ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण, दिये निर्देश

Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी उत्तम रंजन ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय सहित प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने मतदान केन्द्र संख्या 212, 213, 214 व 215 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार         

बीएलओ पर्यवेक्षक ने भी किया निरीक्षण

BDO ने मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर प्रखण्ड प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान, पिपरडीह पंचायत की मुखिया उषा देवी, बीएलओ मीरा देवी, बिरेन्द्र यादव, रियासत अंसारी व उषा देवी उपस्थित थे. इधर प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी सह बीएलओ पर्यवेक्षक उत्तम रंजन ने भी मतदान केन्द्र संख्या 186, 208 व 209 का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर मौजूद थे. उनके द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp