Garhwa: जिले के बंशीधर नगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम बुधवार को सोनपुरा ग्राम स्थित मुसहर टोला पहुंचे. वहां उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना. बीडीओ ने वहां सात लोगों को कंबल दिया. मुसहर परिवार के लोगों ने शिकायत किया कि वे 20 वर्षों से यहां रह रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिलती है. ग्रामीण चापानल से पीने का पानी भी नहीं लेने देते हैं. मुसहर परिवार की महिलाओं ने बीडीओ को वो कुआं दिखाया, जिससे सभी परिवार पानी पीते हैं.
इसे भी पढ़ें- गोवा में ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला
सभी का आधार कार्ड बनाया जायेगा
BDO ने तत्काल पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि जिनके घरों के पास चापानल हैं, उनके घर जाकर सूचित करें कि इनलोगों को पानी लेने से नही रोकें. अन्यथा उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने मुसहर परिवार के लोगों को कहा कि वे शुक्रवार को सभी लोग एक जगह रहेंगे. प्रज्ञा केंद्र द्वारा आप सभी का आधार कार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने सबंधित बीएलओ को बुलाकर योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बन जाने के बाद इन्हें आवश्यक सुविधा, जो सम्भव हो सकेगा देने का प्रयास किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- लोकप्रियता में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा