Search

गढ़वा: लाभुकों ने पीडीएस दुकानदार पर लगाया राशन नहीं देने का आरोप, जांच की मांग

Garhwa: जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के घटहुआं कला में लाभुकों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार कृष्णा प्रसाद साहू पर दो महीने का राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उपमुखिया ने डीसी से जांच की मांग की है. लाभुकों का आरोप है कि 28 ग्रीन कार्डधारी लाभुकों को फरवरी और मार्च का राशन नहीं दिया गया है. लाभुकों ने कहा कि जब राशन की मांग की जाती है तो डीलर द्वारा कहा जाता है कि आप सभी का राशन लैप्स हो गया है. वहीं सभी लाभुकों को प्रत्येक महीने के राशन में दो यूनिट राशन पर एक किलोग्राम की कटौती की जाती है. जब लाभुक इसका विरोध करते हैं तब डीलर द्वारा बोला जाता है कि जहां जाना है वहां जाओ. मैं ऐसे ही राशन का वितरण करूंगा. जबकि कुछ ऐसे भी कार्डधारी हैं, जिनका राशन डीलर द्वारा उठाव किया जा रहा है. लेकिन लाभुकों को अभी तक पता तक नहीं है कि राशन का उठाव भी हो रहा है. ऐसे मुन्ना ठाकुर, आरती कुमारी और सरिता देवी सहित कई अन्य लाभुक हैं, जिनके राशन का उठाव हो रहा है. इसे भी पढ़ें-  भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा

ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?

डीलर ने कहा - आरोप निराधार है

उपमुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने डीसी से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में डीसी को आवेदन दिया गया है. आवेदनकर्ताओं में अरुण कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार राम, रिंकू देवी, रामाशीष मेहता, देवंती देवी, सोनी देवी, सुनरी देवी, सुमन देवी, किरण देवी, उषा देवी, अखिलेश साह, विनय राम, राजेन्द्र कुमार मेहता, दिनेश राम, शंकर पासवान, चिंता देवी, सुमित्रा देवी, फुलेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, अश्रेष कुमार और गोविंद कुमार सहित कई लाभुक हैं. डीलर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सभी लाभुकों को प्रत्येक महीने राशन दिया जाता है. लाभुकों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार व बेबुनियाद है. डीलर ने बताया कि लाभुकों के राशन से कटौती करने का कारण है कि गोदाम से 51 किलो का बोरा कह कर दिया जाता है, लेकिन लगभग 47 व 48 किलो ही बोरा में रहता है. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षा

भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp