Aditya Kumar
Garhwa: गढ़वा के बंशीधर नगर में दिवंगत उपेंद्र उरांव की पत्नी सुमन देवी को पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिला. नगर उंटारी की सुमन के पति ने प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 12 रुपए का पॉलिसी कराया था. उसमें पत्नी नॉमिनी के रूप में थी. इस पर उन्हें इंश्योरेंस कंपनी ने दो लाख रुपए भुगतान किये. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में उनके खाते में रुपया ट्रांसफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक : सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो
रुपए मिलने पर सुमन ने प्रधानमंत्री, बैंक और इंश्योरेंस कंपनी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मुझे उम्मीद नहीं थी. मेरे पास 1 रुपया भी नहीं था. इस दुख की घड़ी में मुझ दो लाख रुपए का सहयोग मिला. इसका इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाई पर करुंगी. शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश ने कहा कि 12 रुपया बहुत ही छोटी राशि है. इससे कोई भी पॉलिसी खरीद सकता है. इससे उसकी एवं उसके परिवार की सुरक्षा होगी. वेद प्रकाश ने कहा कि हम सभी खाता धारक को आग्रह करेंगे कि इस योजना का लाभ उठाएं.
इसे भी पढ़ें- मोदी के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा