Garhwa: बिशुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.यह घटना शनिवार की दोपहर हुई है. बीडीओ ने अपने प्रखंड आवास में ही फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उस समय मिली, जब उनके आवास का दरवाजा काफी देर से बंद था. स्टाफ ने उनके शव को फांसी के फंदे से लटकता देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर एसपी समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. बीडीओ ने किस वजह से आत्महत्या की,इसके पीछे की वजह सामने नहीं आयी है. मृतक बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा सिमडेगा निवासी थे. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के आवास वाली गली में इनका घर है. फिलहाल घर में कोई नहीं हैं. सभी भाई बहन बाहर रहते हैं. बड़े भाई इंजीनियर हैं, जो दिल्ली से रांची के लिए निकल रहे हैं. बहन शोभा गढ़वा के लिए रांची से निकली है. बताया जाता है कि पूरा परिवार इनका शिक्षित है. पिता सन्तोष केरकेट्टा प्रोफेसर थे और मां आनन्दी टेटे टीचर. अब दोनों स्वर्गीय हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/success-for-ranchi-police-three-arrested-with-looted-jewellery-brown-sugar-and-ganja/">रांची
पुलिस को सफलताः लूट के जेवरात, ब्राउन शुगर और गांजा के साथ तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]

गढ़वा : बिशुनपुरा बीडीओ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पूछताछ जारी
