Search

गढ़वा: भवनाथपुर में बीससूत्री अध्यक्ष ने की बैठक, दिये निर्देश

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को बीससूत्री अध्यक्ष इन्द्रदेव बैठा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम रमना प्रखण्ड के नव नियुक्त बीससूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया. भवनाथपुर प्रखण्ड 20-सूत्री अध्यक्ष इन्द्रदेव बैठा ने सभी विभागों की समीक्षा की. इन्द्रदेव बैठा ने कहा कि जनहित कार्य में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य को बाधित करेंगे, उनके खिलाफ सरकार के नियमानुसार कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा. सीओ रामशंकर श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि प्रखण्ड के सभी पंचायत में शिविर लगा कर रजिस्टर 2 को ऑनलाइन किया जाय. सभी पंचायत में खेल मैदान और भवनाथपुर हाईस्कूल में सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया. बैठक में बोडीओ मुकेश मछुआ, सीओ रामशंकर श्रीवास्तव, चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश सिंह, बीइओ राकेश कुमार, एसआई राम प्रसाद इंद्रवार, मनोज प्रसाद यादव, प्रयाग राउत, संजय कुमार, प्रदीप सिंह, शशि कुमार दुबे, सरस्वती देवी और मुना चौबे सहित प्रखण्ड के सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-  सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-jmm-burnt-the-effigy-of-union-energy-minister-and-dvc-management/">सिंदरी

: झामुमो ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं डीवीसी प्रबंधन का फूंका पुतला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp