Search

गढ़वा : हेंमत सरकार की कार्यप्रणाली पर भाजपा ने लगाये गंभीर आरोप, कहा- झूठ, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का बोलबाला

Arun Kumar  Garhwa :  गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव ने रविवार को मंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए हेमंत सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव ने कहा कि राज्य में झूठ, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की सरकार चल रही है,इसकी बानगी देखना है तो सरकार के द्वारा प्रतिनियुक्त बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा के सरकारी कर्मचारियों से उगाही के तरीका को देखिए जो ऑडियो क्लिप वायरल है .वह कर्मियों के द्वारा त्रस्त हो कर ही वायरल किया गया है,जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार ने सभी प्रखंडों में उगाही की नियत से ही बीस सूत्री का गठन किया है. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-suspected-death-of-nine-people-relatives-said-poisonous-liquor-took-their-lives/">बिहारः

नौ लोगों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा- जहरीली शराब ने ली जान झारखंड कैबिनेट के मंत्रियों के नाम लेकर खुलेआम कर्मियों से उगाही करना इस बात को साबित करता है कि इस मामले में सरकार का समर्थन प्राप्त है. चाहे मनरेगा हो या 15वें वित्त की राशि सभी में  50-50  प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है. कमीशनखोरी के ही चलते ही विकास कार्य पूरी तरह ठप है. वही भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार चौबे ने कहा कि भवनाथपुर बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा सरकार के निर्देशानुसार ही उगाही कर रहे हैं,अगर इस मामले में सरकार की मंशा साफ है तो सरकार 24 घंटे के अंदर बीस सूत्री अध्यक्ष को बर्खास्त करें. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-holi-celebrated-peacefully-in-koyalanchal-dc-and-ssp-also-became-colorful/">धनबाद

: कोयलांचल में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई होली, डीसी और एसएसपी भी हुए रंगीन उन्होंने आगे कहा कि रोजगार के लिए युवा पलायन कर रहे हैं. राज्य के मुखिया ट्रांसफर-पोस्टिग में लगे हुए हैं. राज्य में भ्रष्टाचार उद्योग का रूप ले रहा है. चुनाव के दौरान झामुमो-कांग्रेस की ओर से किया गया वादा दो वर्ष में भी पूरा नहीं हुआ.बिना टेंडर के बालू उठाव के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. ग्रामीण इलाकों में न ही सड़क बनी है, न ही केंद्र के भेजे पैसे का पूरा उपयोग किया गया. मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह,संजय यादव विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता,विपिन चौबे,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,निरंजन पाठक,अत्येन्द्र सिंह,रामगुलाम साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp