Search

गढ़वा: भाजपा ने डीसी से की मुलाकात, स्कूल फीस वृद्धि को लेकर सौंपा ज्ञापन

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में बुधवार को नगर मंडल ने उपायुक्त रमेश घोलप से मुलाकात की. भाजपा मंडल ने प्राइवेट विद्यालय संत पॉल एकेडमी चिनिया रोड एवं अन्य विद्यालयों में हुई फीस बढ़ोतरी को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उपायुक्त से मांग किया गया कि सत्र (2022-23) में स्कूल प्रबंधक के द्वारा मनमाना फी एवं अन्य चार्ज के नाम पर बढ़ोतरी किया जा रहा है. जबकि झारखंड सरकार के द्वारा कहा गया था स्कूल के द्वारा किसी प्रकार का अन्य चार्ज लॉकडाउन में नहीं लिया जाएगा. लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा अभिभावक पर दबाव बनाकर उनके बच्चे को स्कूल से निकाल देने का एवं नाम काटने को कह कर फी लिया गया. वहीं सरकार के द्वारा नए सत्र में किसी प्रकार की फी बढ़ोतरी विद्यालय प्रबंधक के द्वारा नहीं किया जाएगा, ऐसा कहा गया था. इसे भी पढ़ें-   जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-schools-stopped-promoting-children-who-did-not-deposit-fees-many-names-were-cut/">जमशेदपुर:

फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को स्कूलों ने प्रमोट करने से रोका, कई का नाम काटा        
कहा कि विद्यालय प्रबंधक लॉकडाउन की भरपाई करने के लिए फी बढ़ोतरी कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधक शिक्षा को व्यवसाय बनाकर पुस्तक की बिक्री स्कूल में करने का कार्य कर रहे हैं. उमेश कश्यप ने कहा कि नगर मंडल इसकी कड़ी निंदा करता है. उपायुक्त से मांग करता है कि अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से बढ़ी फी को कम कराया जाए. पुस्तक की बिक्री खुले बाजार में कराने का कार्य किया जाए. मौके पर नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप, महामंत्री यशवंत मिश्रा, नवनीत कमलापुरी, विनोद गौड़ और बंधु राम समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp