Arun Kumar
Garhwa: गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड में सिमडेगा जिले के दलित संजू प्रधान की मॉबलिंचिंग में हुई निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को कांडी मंडल के भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को मांगपत्र सौंपा. इसमें भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे, कांडी मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, कांडी मुखिया सह भाजपा नेता विनोद प्रसाद, राजेन्द्र पांडेय, सीताराम तिवारी, रामलखन चंद्रवंशी, मणिकांत सिंह व भरत मेहता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. उन्होंने राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. बढ़ते उग्रवाद व अपराध की वजह से पूरे प्रदेश में त्राहिमाम मचा हुआ है. भाजपाइयों ने राज्यपाल से दलित संजू प्रधान की हत्या की सीबीआई जांच और विधवा को सरकारी नौकरी सहित बतौर मुआवजा 10 लाख रुपए दिलाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा: केतार में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया शिबू सोरेन का जन्म दिन
[wpse_comments_template]