Search

गढ़वा: पिपरा में कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा सदर प्रखंड क्षेत्र के पिपरा पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम युवा समाजसेवी अरशद खान ने किया. उनके निजी कोष से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच 220 कंबल का वितरण किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त समाजसेवी हर वर्ष ठंड के मौसम में लोगों के बीच कंबल का वितरण करते हैं. साथ ही किसी भी व्यक्ति को अगर कोई समस्या हो तो हमेशा तैयार रहते हैं. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-explanation-from-19-sand-stock-licensees-ban-on-11-challans/">पलामू

: 19 बालू स्टॉक लाइसेंसधारियों से स्पष्टीकरण, 11 के चालान पर रोक           

समाजसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है

अरशद खान ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. मेरा प्रयास है कि मेरे पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच हर तरह की सामग्रियों का समय पर वितरण होता रहे. कहा कि कंबल वितरण से इस ठंड के समय में गरीबों को राहत मिलेगी. मौक़े पर हाजी रऊफ खान, सलीम जफ़र खान, तौकीर खान और असरफ खान समेत पंचायत के अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-   UP:">https://lagatar.in/up-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-yogi-cabinet-shah-gave-instructions-to-persuade-the-angry-mlas/">UP:

 योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, शाह ने नाराज विधायकों को मनाने के दिये निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp