: 19 बालू स्टॉक लाइसेंसधारियों से स्पष्टीकरण, 11 के चालान पर रोक
समाजसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है
अरशद खान ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. मेरा प्रयास है कि मेरे पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच हर तरह की सामग्रियों का समय पर वितरण होता रहे. कहा कि कंबल वितरण से इस ठंड के समय में गरीबों को राहत मिलेगी. मौक़े पर हाजी रऊफ खान, सलीम जफ़र खान, तौकीर खान और असरफ खान समेत पंचायत के अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- UP:">https://lagatar.in/up-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-yogi-cabinet-shah-gave-instructions-to-persuade-the-angry-mlas/">UP:योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, शाह ने नाराज विधायकों को मनाने के दिये निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment