Search

गढ़वा: डंडई थाना परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के डंडई थाना परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डंडई पुलिस के द्वारा वृद्ध, विकलांग और असहयोग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण की शुरुआत गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने किया. तत्पश्चात थाना प्रभारी के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि थाना क्षेत्र में गुजर बसर कर रहे असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबल देकर राहत पहुंचाना पुनीत कार्य है. कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम का आयोजन करने से ग्रामीणों और पुलिस के बीच अच्छा संबंध भी स्थापित होगा. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/many-criminals-going-to-give-daily-material-to-plfi-supremo-dinesh-gope-arrested/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को दैनिक सामग्री देने जा रहे कई अपराधी गिरफ्तार          

लोग पुलिस के पास अपनी समस्याएं रख सकते हैं

थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने कहा कि लोग बेझिझक होकर पुलिस के पास कभी भी अपनी समस्याएं रख सकते हैं. पुलिस ग्रामीणों के साथ हमेशा मित्रवत व्यवहार करेगी. साथ ही  उन्होंने ठंड से बचने के लिए सुबह शाम अलाव का सहारा लेने और मफलर और स्वेटर का इस्तेमाल करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने करके पंचायत के वांटेड क्रिकेट टीम तथा महोदंड गांव के फुटबॉल टीम सहित कई टीम के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. उन्होंने खिलाड़ियों को बैट, बॉल और टी शर्ट सहित अन्य प्रकार की सामग्री दी. ग्रामीणों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की. मौके पर SI आकाश पन्ना, SI नवीन कुमार, सूरज कुमार और रामप्रवेश चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  सुरक्षा">https://lagatar.in/modi-meets-kovind-over-security-lapse-president-expresses-concern/">सुरक्षा

में चूक पर कोविंद से मिले मोदी, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp