सुप्रीमो दिनेश गोप को दैनिक सामग्री देने जा रहे कई अपराधी गिरफ्तार
लोग पुलिस के पास अपनी समस्याएं रख सकते हैं
थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने कहा कि लोग बेझिझक होकर पुलिस के पास कभी भी अपनी समस्याएं रख सकते हैं. पुलिस ग्रामीणों के साथ हमेशा मित्रवत व्यवहार करेगी. साथ ही उन्होंने ठंड से बचने के लिए सुबह शाम अलाव का सहारा लेने और मफलर और स्वेटर का इस्तेमाल करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने करके पंचायत के वांटेड क्रिकेट टीम तथा महोदंड गांव के फुटबॉल टीम सहित कई टीम के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. उन्होंने खिलाड़ियों को बैट, बॉल और टी शर्ट सहित अन्य प्रकार की सामग्री दी. ग्रामीणों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की. मौके पर SI आकाश पन्ना, SI नवीन कुमार, सूरज कुमार और रामप्रवेश चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सुरक्षा">https://lagatar.in/modi-meets-kovind-over-security-lapse-president-expresses-concern/">सुरक्षामें चूक पर कोविंद से मिले मोदी, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता [wpse_comments_template]

Leave a Comment