Search

गढ़वा : वैश्य दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Garhwa:  रविवार को वैश्य दिवस पर गढ़वा में रक्तदान किया गया. पूरनचंद चौक स्थित वैश्य समाज के पुरोधा पूरनचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रक्कदान शिविर लगाकर 4 यूनिट खून संग्रह किया गया. जितेंद्र कश्यप, सुनील कश्यप, पवन कुमार तथा राहुल कुमार ने रक्तदान किया. इस मौके पर वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद जायसवाल ने बताया कि वैश्य दिवस एक महत्वपूर्ण और गर्वशील उत्सव है, जो भारत में प्रति वर्ष मनाया जाता है. लोग इसे बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन का महत्व विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए है जो व्यवसाय करते हैं और व्यापार के क्षेत्र मंन निरंतर योगदान देते हैं. वैश्य दिवस का आयोजन देश भर में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. व्यापारिक संगठन और समूह इस अवसर पर भव्य आयोजन करते हैं. व्यापारिक कार्यक्रम, सेमिनार और विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इसके अलावा, रोजगार मेला का भी आयोजन होता है. ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-party-with-bar-girls-in-bhagalpur-18-arrested-for-spilling-jam/">बिहारः

भागलपुर में बार बालाओं संग पार्टी, जाम छलकाते 18 गिरफ्तार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/07rc_m_42_07042024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री उमेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष संतोष केशरी, विनोद जायसवाल, सचिव दौलत सोनी, मनीष गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ पतंजलि, राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय केशरी, जयशंकर काँस्यकर, संतोष कश्यप, नीरज कमलापुरी, सन्तोष अग्रवाल, लखन गुप्ता, सुनील कुमार, अदित्य गुप्ता, आकाश केशरी, शुभम केशरी, निर्मल केशरी, विनय कशयप, राजकुमार गुप्ता, अमित कश्यप, विशाल गुप्ता, मोनू कश्यप, आशीष कश्यप, विनय कश्यप, रूपेश गुप्ता, विकेश मधेसिया मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-सांसद">https://lagatar.in/condition-of-mp-adarsh-gram-basic-facilities-not-restored/">सांसद

आदर्श ग्राम का हाल : नहीं बहाल हुई मूलभूत सुविधा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp