Search

गढ़वा : भवनाथपुर-केतार मार्ग पर यात्री शेड में युवक का शव बरामद

Garhwa : जिले के भवनाथपुर-केतार मुख्य मार्ग पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शनिवार की सुबह खून से लथपथ युवक का शव सड़क किनारे स्थित एक यात्री शेड के भीतर पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

 

स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल भवनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के पास से एक पैकेट बरामद हुआ है, जिसमें चावल और कुछ कागजात हैं.

 

खबर लिखे जाने तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है. आस-पास के लोगों से भी पूछतछ की जा रही है. स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने हत्या को लेकर संदेह जताया है.

 

स्थानीय मुखिया का कहना है कि मृतक के पास से चावल मिली है, जो ओझागुनी की ओर इशारा करती है. हालांकि मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp