रूप से टूट चुके हैं कई वकील, जानें पिछले 18 महीनों में काउंसिल और जिला बार एसोसिएशन ने क्या किया?
प्रेमी तीन बच्चों का है पिता
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी तीन बच्चों का पिता है, जबकि प्रेमिका को उसके पति ने छोड़ दिया है. मृतक की पहचान सिरहे गांव के सुरेंद्र मेहता उर्फ बाबूराम के रूप में की गई. जानकारी के मुताबिक महिला अपने रिश्तेदार के बेटे की शादी में मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गांव आई थी. बारात जाने के बाद महिला ने मौका पाकर अपने प्रेमी सुरेंद्र मेहता को गांव में बुला लिया. वे लोग बिजली सब स्टेशन के बगल में जर्जर खपरैल घर में चले गए. इसी दौरान घर की दीवार बारिश के कारण गिर गई. इस घटना में प्रेमी सुरेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.जबकि महिला के दोनों पैर टूट गए. इसे भी पढ़ें -सासाराम">https://lagatar.in/sasaram-uncontrolled-truck-crushed-10-people-4-including-2-children-died/91699/">सासाराम: अनियंत्रित ट्रक ने 10 लोगों को कुचला, 2 बच्चे समेत 4 की मौत
घटना के समय आपत्तिजनक स्थिति में थे दोनों
घटना के समय दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. घटना के बाद घायल महिला की चीख पुकार से अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. और उसे मलबे से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. इसे भी पढ़ें -फ्लाइंग">https://lagatar.in/cm-nitish-expressed-grief-over-the-death-of-flying-sikh-said-irreparable-loss-to-the-sports-world/91694/">फ्लाइंगसिख के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, कहा, खेल जगत को हुई अपूरणीय क्षति [wpse_comments_template]
Leave a Comment