Search

गढ़वा: दो लोगों पर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे निवासी जयप्रकाश रजक ने न्यायालय में पिता पुत्र सहित दो लोगों के विरुद्ध परिवाद दायर किया है. इनमें गढ़वा शहर के नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी के पति संतोष केशरी और राजा केसरी का नाम शामिल है. परिवाद में कहा गया है कि पीड़ित एसके एजेंसी के टेंपू पर सामान ढोने का काम करता है. किसी दूसरे काम में व्यस्त होने के कारण एसके एजेंसी का सामान ढोने से मना करने पर दोनों ने उसे अपमानित किया. इसके बाद जयप्रकाश को जातिसूचक गाली गलौज कर उसका कपड़ा फाड़ दिया. इसके बाद दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसे लेकर जयप्रकाश ने एससी एसटी एक्ट के तहत न्यायालय में परिवाद दायर किया. इसे भी पढ़ें-  बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-25-tonnes-of-illegal-coal-seized-in-raiding-operation/">बेरमो:

छापेमारी अभियान में 25 टन अवैध कोयला जब्त      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp