Search

गढ़वा: गरीब नवाज के मजार पर चादरपोशी, राज्य की खुशहाली की मांगी दुआ

Arun Kumar Garhwa: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलैह के 810वें उर्स-ए-पाक पर मजार पर चादरपोशी किया गया. इस मौके पर पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की तरफ से मजार पर चादर चढ़ाया गया. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विधायक प्रतिनिधि मासूम खान ने मंत्री की तरफ से चादर चढ़ाया. प्रतिनिधि ने इस अवसर पर गढ़वा जिले की खुशहाली की दुआ मांगी. गढ़वा जिला सहित राज्य व देश में अमन कायम रहे. राज्य और देश की तरक्की व आपसी भाईचारा बनाए रखने को लेकर भी दुआएं की. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति,">https://lagatar.in/president-pm-modi-cm-yogi-minister-arjun-munda-expressed-grief-influx-of-tributes-on-twitter/">राष्ट्रपति,

पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता       

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सूफी संत थे

बता दें कि हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह को ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के नाम से भी जाना जाता है. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के एक महान सूफी संत थे. हर वर्ग के लोग यहां चादर चढ़ाकर सलामती की दुआ मांगते हैं. इस अवसर पर मासूम खान के अलावा समाजसेवी डॉक्टर असजद अंसारी, अलीम, शमशाद, इमरान भाई, पिंटू, सुकून और बबलू मौजूद थे. मंत्री मिथलेश ठाकुर की तरफ से वहां के खादिम सैयद साबिर अली  और सैयद शाह आलम को शॉल देकर सम्मानित भी किया गया. इसे भी पढ़ें- लता">https://lagatar.in/pm-modi-will-attend-lata-mangeshkars-funeral-information-given-on-twitter/">लता

मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी, ट्विटर पर दी जानकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp