Search

गढ़वा: छठ पूजा समिति के सदस्यों ने डीसी से की मुलाकात

Garhwa: हरिहरपुर सूर्य मंदिर निर्माण सह छठ पूजा समिति के सदस्यों ने डीसी रमेश घोलप से मुलाकात की. छठ पूजा समिति के लोगों ने डीसी से मिलकर उन्हें कांडी में निर्माणाधीन सूर्य मंदिर और छठ घाट आने का निमंत्रण दिया. डीसी ने समिति के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जल्द उक्त स्थल पर पहुंचने और यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें–  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">पीएम

मोदी मंगलवार को ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन, भव्य है मंदिर कॉरिडोर
बता दें कि कांडी बाजार में पोखरा स्थित छठ‌घाट पर वर्षों ‌से हजारों श्रद्धालुओं द्वारा छठ‌‌ महापर्व का अनुष्ठान होता आ रहा है. आमजनों की सहमति से पोखरा के बीच जल में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मुलाकात के दौरान छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण बारी, उपाध्यक्ष रविरंजन, सचिव पंकज, उप सचिव अनुप कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, संरक्षक बाबू लाल प्रसाद और सदस्य छोटु सहित ‌युवा समाज सेवी शंशाक शेखर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–  मोदी">https://lagatar.in/modi-narrated-the-old-anecdote-when-mulayam-singh-gave-his-blessings-in-the-lok-sabha-and-said-may-you-be-victorious/">मोदी

ने सुनाया पुराना किस्‍सा- जब लोकसभा में मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा- विजयी भव:
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp