Arun Kumar Garhwa: गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड में रविवार को सिंदुरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनील गुप्ता ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें उन्होंने पंचायत की महिलाओं के लिए भवनाथपुर से सिंदुरिया पंचायत में आवागमन के लिए दो ऑटो दिया. साथ ही एक एंबुलेंस दिया. सुनील ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे महिलाओं में काफी खुशी का माहौल है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/on-march-28-and-29-the-trade-unions-spoke-against-the-labor-policies-of-the-modi-government-calling-for-a-nationwide-movement/">मोदी
सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान सुनील गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को भवनाथपुर आने जाने में काफी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए दो ऑटो और एक एंबुलेंस दिया है. लोग अपने पंचायत का पहचान पत्र दिखाकर निःशुल्क इसका लाभ ले सकते हैं. कोई भी पंचायत में बीमार हो तो एंबुलेंस का लाभ ले सकता है. इसके पूर्व भी सुनील गुप्ता गरीबों को विवाह और बीमारी में मदद करते रहे हैं. इस अवसर पर बीडीसी मुनि देवी, उप मुखिया प्रदीप गुप्ता, लालू साह, जसवंत चौबे, रविकांत चौबे, नारद मुनि बैठा, अब्दुल रहमान, त्सोबर खान, महेश प्रसाद गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, कृष्णा साह और धीरेंद्र कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-exports-of-30-lakh-crores-as-historic-in-mann-ki-baat/">पीएम
मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया [wpse_comments_template]
गढ़वा: मुखिया प्रत्याशी ने महिलाओं के लिए दिया ऑटो

Leave a Comment