Search

गढ़वा :  मुखिया पति पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप, कार्रवाई की मांग

Garhwa :  गढ़वा जिले के बंशीधर नगर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सरवन राम को आवेदन देकर कधवन पंचायत की मुखिया के पति बबलू चौबे के द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दिए गये आवेदन में लिखा है कि सोमवार को लगभग 2 बजे जब मैं क्षेत्र भ्रमण कर  बीडीओ के कार्यालय पहुंची तो देखा कि कधवन मुखिया पति बबलू चौबे आवास चेंबर में काफी शोर मचा रहे हैं, मेरे द्वारा उनसे बार-बार आराम से बात करने एवं अपनी समस्या को रखने के लिए कहा गया, लेकिन वह बस मुझसे असंवैधानिक  भाषा में बात कर रहे थे. उनके द्वारा यह बोला गया कि आप एक महिला स्टाफ हैं. इसलिए मैं आपको छोड़ दे रहा हूं. वह मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे. प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह ने आवेदन देकर अभद्र व्यवहार करने वाले मुखिया पति बबलू चौबे पर कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें-200">https://lagatar.in/vidyut-mahto-met-union-minister-of-state-for-labor-for-200-beds-new-esi-hospital/">200

बेड के नये ईएसआई अस्पताल के लिये केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री से मिले विद्युत महतो 

प्रधानमंत्री आवास के लिये पैसा लेती है

जबकि मुखिया पति बबलू चौबे का आरोप है कि प्रखंड समवन्यक पैसा ले कर प्रधानमंत्री आवास देती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभुकों से पैसा लिया जा रहा है.पूछने पर हम पर गुस्सा हो रही है.अभद्र व्यवहार के संबंध में उनका कहना है कि हमने गली गलौज नहीं की है.इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ श्रवण राम ने कहा कि मामला संज्ञान में है, देखा जा रहा है क्या किया जा सकता है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. [wpse_comments_template]              

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp