Ranka, Garhwa: मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत रंका कला ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया. रंका कला ग्राम पंचायत के सभी वार्डो से काफी संख्या में योग्य वृद्ध लोगों का वृद्धावस्था पेंशन का फार्म भरा गया. बता दें कि वर्तमान झारखंड सरकार ने न्यूनतम उम्र सीमा 60 वर्ष से घटाकर अब 50 वर्ष कर दी गई है. इसी के निमित्त राज्य की महिलाओं तथा अनुसूचित जनजाति और और अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है. शिविर को सफल बनाने में मुखिया सविता गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि राजेश मधेशिया, वॉर्ड पार्षद उपेंद्र प्रसाद, छोटू सिद्धिकी, दिनेश प्रसाद, समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार, पंचायत सचिव किरण कुमारी, रोजगार सेवक अर्पण बाखला ने सराहनीय भूमिका निभाई, मौके पर ग्रामीण बुल्लू चौधरी, कमालुदीन खलीफा, अशोक राम, सुमित्रा देवी सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. मौके पर कई लोगों का वृद्धावस्था पेंशन का फार्म भरा गया.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगा : केरोसिन तेल छिड़क कर ग्रामीण ने लगाई आग, मौके पर मौत
[wpse_comments_template]