Search

गढ़वा : नौ विद्यालयों में बच्चों ने दी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

Garhwa : जिला के 9 विद्यालयों में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा ली गई. रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर रंका प्रखंड के 122, रामकंडा प्रखंड के आठ, भंडरिया प्रखंड के 40 तथा चिनिया प्रखंड के 49 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. वहीं 49 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित छात्रों में रंका प्रखंड के 19, रमकंडा प्रखंड, भंडरिया प्रखंड के 15 तथा चिनिया प्रखंड के 11 छात्र परीक्षा में शामिल हुये. बताते चलें कि गढ़वा जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें गढ़वा में 297 विद्यार्थी, मेराल में 145, बिशनपुरा में 45, कांडी में 220, डंडा में 9, बरडीहा में 71, मझिआंव में 179, नगर ऊंटरी में 193, रमना में 174, सगमा में 31, डंडई में 143, धुरकी में 120, भवनाथपुर में 141, केतार में 81 तथा खरौंधी में 109 विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें कई अनुपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-youth-tried-to-commit-suicide-outside-cm-residence-crpf-personnel-deployed-in-large-numbers/">रांची

: CM आवास के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश,भारी संख्या में CRPF जवान तैनात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp