Search

गढ़वा : सीपाका ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर का किया आयोजन

Garhwa :  पीपराखुर्द के कलावती किसान सेवा केंद्र में परमेश्वरी मेडिकल सेंटर और सीपाका आईसीयू के तत्वधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 50 से ज्यादा मरीजों की जांच की गयी. परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के फिजीशियन डॉ. हेमंत, नर्सिंग स्टाफ मुकोस यादव, आरजु श्रीवास्तव और आईसीयू यूनिट कार्डिनेटर दीपशिखा द्विवेदी ने अपनी सेवा दी. इस शिविर को सफल बनाने में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर अमरेंद्र पांडेय और सीपाका के मैनेजर मनमोहन मिश्रा सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस शिविर के आयोजन से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने डॉ हेमंत और उनकी पूरी टीम का स्वागत किया. साथ ही परमेश्वरी मेडिकल सेंटर की प्रशंसा की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/18rc_m_59_18082023_1.jpg"

alt="" width="696" height="1280" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/18rc_m_58_18082023_1.jpg"

alt="" width="862" height="1280" /> [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp