Arun Kumar Garhwa : रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान एवं सचिव मनोज ठाकुर के नेतृत्व में रमकंडा के जिला परिषद सदस्य कांग्रेसी नेता सतनारायण यादव एवं चिनिया प्रखंड के राम सागर यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. झामुमो में शामिल होने के पश्चात सत्य नारायण यादव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा माटी की पार्टी है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-deputy-commissioner-said-in-three-days-inspect-the-marked-places-for-amrit-sarovar-and-dedicate-the-report/">बोकारो
: उपायुक्त ने कहा- तीन दिन में अमृत सरोवर के लिए चिह्नित स्थलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करें झारखंड का भला झामुमो ही कर सकता है. हेमंत सोरेन झारखंड के सबसे निचले तबके के लोगों के लिए अनेको कल्याणकारी योजना चला रहे हैं. इससे प्रभावित होकर हमने झामुमो का दामन थामा है. कांग्रेस पार्टी में रहकर हमने लंबे समय तक जनता की सेवा की है. पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया हम उसका हमेशा आभारी रहेंगे.मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष आलमगीर अंसारी, चिनिया प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव मौजूद थे. [wpse_comments_template]
गढ़वा : कांग्रेस दो ने झामुमो का दामन थामा

Leave a Comment