Search

गढ़वा : मझिगावां महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड के मझिगावां में हनुमान मंदिर प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. चौथे दिन आचार्य मिथलेश बैद्य,पंडित पंकज कुमार मिश्रा, पंडित अमित कुमार दुबे,पंडित पंकज कुमार पांडेय के द्वारा विद्वत पूजा पाठ एवं हवन कराया गया. महायज्ञ में खरौंधी प्रखंड के सभी गांव से श्रद्धालु पहुंचकर यज्ञ में योगदान दे रहे हैं. यज्ञ कमेटी मझिगावां के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. कमेटी के द्वारा 24 घंटे भंडारा का भी आयोजन किया गया है. बाहर से आए हुए लोगों को कमेटी के लोगों से आग्रह कर उन्हें भोजन कराया जा रहा है. वही छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री श्री 1008 ब्रह्मदेव आचार्य जी महाराज के द्वारा कथा का भी श्रवण कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-seminar-on-budget-in-chamber-building-experts-explained-the-technical-side/">जमशेदपुर:

चैंबर भवन में बजट पर सेमिनार, विशेषज्ञों ने तकनीकी पक्ष समझाया

यज्ञशाला परिक्रमा में काफी लोग शामिल हुए

चौथे दिन शनिवार को यज्ञशाला परिक्रमा में काफी संख्या में लोगों पहुंचकर यज्ञशाला का परिक्रमा किया एवं यज्ञ में दान भी दिया. जैनेंद्र द्विवेदी के अलावा कुलदीप सिंह,रविन्द्र प्रसाद यादव,सतीश भुइयां,अमरनाथ यादव,सीताराम यादव,इंद्रदेव बैठा,उमेश ठाकुर,संजय विश्वकर्मा,राजकरण सिंह,महेंद्र साह सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp