Search

गढ़वा : डीसी ने विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

Garhwa: उपायुक्त शेखर जामुआर ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, विशुनपुरा का औचक निरीक्षण किया. मौके पर उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य की गहन समीक्षा की और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया. साथ हीं मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का भी समीक्षा किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशुनपुरा, अंचल अधिकारी विशुनपुरा, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, संबंधित अभियंता एवं कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-ईडी">https://lagatar.in/theft-from-record-room-immediately-after-eds-charge-sheet-big-conspiracy-to-hide-land-scam-pratul/">ईडी

की चार्जशीट के तुरंत बाद रिकॉर्ड रूम से चोरी, जमीन घोटाले को छुपाने की बड़ी साजिश : प्रतुल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/05rc_m_36_05042024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp