Garhwa: समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए. कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया. गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय और अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधर नगर आलोक कुमार जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं को सुना. मौके पर प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा संजीव कुमार व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-
कोरोना">https://lagatar.in/alert-regarding-increasing-cases-of-corona-health-department-issued-sop/">कोरोना
के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया SOP फरियादियों ने लगाई गुहार
फरियादी पप्पू कुमार यादव ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि पिछले 10 साल से वह किडनी और ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित है, जिसका इलाज एम्स में करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से हैं और इलाज में सहायता के लिए अनुरोध किया. उक्त आवेदन को सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर कमलेश कुमार को अग्रसरित करते हुए उन्हें इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं जनता दरबार में अगली फरियादी चिनियां निवासी राजकुमारी देवी थी जो घरेलू विवाद से संबंधित मामले को लेकर जनता दरबार में आई थी. उन्होंने उप विकास आयुक्त से उनके तीन बच्चों के पालन पोषण हेतु अपेक्षित सहयोग करने तथा घरेलू विवाद संबंधी मामलों में उन्हें न्याय दिलाने का अनुरोध किया. उप विकास आयुक्त ने तत्काल ही प्रखंड विकास पदाधिकारी चिनियां को टेलिफोनिक माध्यम से महिला को लगभग 20 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग को उनका आवेदन प्रेषित करते हुए मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. इसे भी पढ़ें-
हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-dc-inspected-the-district-treasury-office-gave-instructions/">हजारीबाग:
DC ने जिला कोषागार कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ttt-4.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
राशन कार्ड-पेंशन को लेकर भी फरियाद
इसके अतिरिक्त जनता दरबार में राशन कार्ड में नाम जोड़ने, राशन कार्ड से नाम हटाने, पेंशन का लाभ दिलाने, जमीन विवाद, भूमि सीमांकन कराने, जमीन का एलपीसी दिलाने, गैरमजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, खतियानी जमीन पर दखल कब्जा दिलाने समेत अन्य कई प्रकार के मामले प्राप्त हुए. जिन्हें संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए निश्चित समय सीमा के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है ,जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment