Garhwa : गढ़वा के DDC सतेंद्र नारायण उपाध्याय मंगलवार को जिले के रंका प्रखंड मुख्यालय की रंका कला पंचायत में चल रहे टीकाकरण अभियान की औचक निरीक्षण करने पहुंचे. दर्जी मुहल्ला, सोनार मुहल्ला में उन्होंने घूम-घूम कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया. बताया कि कोरोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवाएं. वहीं टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर ANM चंद्रकांती कुमारी का हौसला बढ़ाया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंका देवानंद राम, रंका कला पंचायत की मुखिया सबिता देवी, युवा समाजसेवी राजेश कुमार मधेशिया, खरडीहा पंचायत के मुखिया अनिल चन्द्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-invitational-football-pakur-in-boys-category-and-dumka-team-became-champion-in-girls-category/">मुख्यमंत्री
आमंत्रण फुटबॉल : बालक वर्ग में पाकुड़ और बालिका वर्ग में दुमका की टीम बनी चैंपियन [wpse_comments_template]
गढ़वा : टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण करने रंका पहुंचे डीडीसी

Leave a Comment