Search

गढ़वा: तालाब में मिला एक व्यक्ति का शव

Arun Kumar Garhwa: जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली. लाश की पहचान पुतुर गांव निवासी श्याम सुंदर भुइयां उर्फ लुरु भुइयां के रूप में हुई. शव घर से कुछ दूर कलमा गांव के फ़सलगवा तालाब में मिली. लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान डूबने से इसकी मौत हुई है. बताया जाता है लुरु तालाब में पत्थर पर बैठकर नहाने का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान पैर फिसल गया. जिससे तालाब में गहरे पानी में चला गया. फिर वह बाहर नहीं निकल पाया. इससे तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी

सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं   
लोगों ने देखा तो इसकी सूचना धुरकी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी. बताया कि कलमा गांव के फसलगवा तालाब में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. मौके पर एएसआई सुबोध कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-praises-santhali-professor-shripati-tudu-in-mann-ki-baat-mentions-char-dham-yatra-yoga-day-startup/">पीएम

मोदी ने मन की बात में संथाली प्रोफेसर श्रीपति टुडू की तारीफ की,चार धाम यात्रा, योग दिवस, स्टार्टअप का जिक्र किया  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp