Kandi, Garhwa: कांडी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी 48 वर्षीय ललित कुमार बैठा का शव एम्बुलेंस से शनिवार की रात जैसे ही उनके आवास पर पहुंचा चारो तरफ कोहराम मच गया. मृतक का अंतिम संस्कार कोयल नदी में रविवार को कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि ललित की मौत महाराष्ट्र के नागपुर जिला के कारगट्टा में एक कंपनी में दो फरवरी को दुर्घटना में मजदूरी करने के दौरान हो गयी थी. मृतक घर से सोमवार को वहां गए थे. वे शुक्रवार से ही एमभिबी नामक कंपनी में काम करना शुरू किया था कि उसी दिन संध्या सात बजे बिल्डिंग का स्लैब टूट कर गिर गया और वे उसी के नीचे दब गए और उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक बिहार के एक ठेकेदार के ठीकेदारी में गए थे. वे घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे. उनकी मृत्यु से परिवार के उपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. वे अपने पीछे पत्नी जयमालती देवी, 28 वर्षीय दो पुत्र राणा प्रताप कुमार व 21 वर्षीय सूरज कांत कुमार को छोड़ गए हैं. एक लड़की जिज्ञासा कुमारी जिसकी शादी हो चुकी है. वहीं शव आने की जानकारी मिलने पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह राजद के प्रदेश महासचिव नरेश प्रसाद सिंह शिवपुर में मृतक के निवास स्थान पर जाकर शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त किये एवं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की. मौके पर राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा, शिक्षक मदन मोहन राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-18 क्विंटल डोडा के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार, भूसा में छुपाकर ले जा रहे थे यूपी