Search

गढ़वा: श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां शारदे को दी विदाई

Garhwa: जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर सरस्वती पूजा के बाद नम आंखों से मां शारदे को विदाई दी गई. इसमें कई जगहों पर मूर्ति विसर्जन किया गया, जबकि कई जगह बुधवार को मूर्ति विसर्जित की जाएगी. विसर्जन के दौरान पुलिस भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट थी. कांडी प्रखंड में छिटपुट प्रतिमा का विसर्जन किया गया. धार्मिक मान्यताओं क अनुसार रविवार और मंगलवार को बेटी की विदाई नहीं की जाती है. उक्त कारण प्रतिमा का विसर्जन कम हुआ. अधिकतचक पूजा पंडालों में स्थापित मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को होगा. उससे पूर्व पूजा अर्चना के दूसरे दिन सभी पूजा पंडालों में हवन किया गया. पंडित व पुरोहितों ने हवन यज्ञ संपन्न कराया. उसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. वहीं मझिआंव और बरडीहा प्रखंड में भी विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर नम आंखों से विदाई दी गई. प्रखंड के सभी सरकारी और गैस सरकारी शिक्षण संस्थान से आसपास के जलाशयों से जुलूस के शक्ल में पहुंचकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दोनों ही प्रखंड में गाजे-बाजे के साथ मां की प्रतिमा की विसर्जन शांतिपूर्वक किया गया. उस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मझिआंव और बरडीहा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह, एसआई नसीम अंसारी, चंदन प्रधान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा में तैनात रहे. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-assembly-elections-fake-voting-in-burqa-in-seelampur-and-jangpura-allegations-and-counter-allegations-of-distribution-of-money/">दिल्ली

विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp