Arun Kumar Garhwa: गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल के खरडीहा बजनवा घाटी के संकट मोचन मन्दिर में प्रवचन कार्यक्रम हुआ. इसमें रामनवमी पूजा के कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश से आईं प्रवचनकर्ता स्वेता पाण्डेय ने प्रवचन दिया. इसमें काफी संख्या ग्रामीण शामिल हुए. स्वेता पाण्डेय के प्रवचन को सभी गंभीरतापूर्वक सुनते रहे. यह कार्यक्रम रामनवमी पूजा समिति खरडीहा एवं खरडीहा ग्राम के भक्तो के सहयोग से किया गया. पूजा कमिटी के अध्यक्ष पारसनाथ पाण्डेय ने बताया कि इतना बड़ा कार्यक्रम ग्राम वासियों के सहयोग से ही संभव हुआ. इसके लिए सभी ग्रामीण आभारी हैं. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/sharad-pawar-met-modi-said-attaching-sanjay-rauts-property-is-injustice/">मोदी
से मिले शरद पवार, बोले- संजय राउत की संपत्ति कुर्क करना अन्याय है [wpse_comments_template]
गढ़वा: खरडीहा में प्रवचन कार्यक्रम, भक्तों की जुटी भीड़

Leave a Comment