सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…
होली सौहार्द पूर्वक मनाना चाहिए
जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन ब्रांच 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने कहा कि होली सौहार्द पूर्वक मनाना चाहिए. किसी को जबरजस्ती रंग नहीं लगायें. होली में केमिकल वाला रंग, मोबिल और कीचड़ से बचना चाहिये. पदाधिकारी नंदकुमार गुप्ता ने कहा बच्चों के बीच होली की सामग्री बांटकर होली मनाने का आनंद अद्भुत है. इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं ग्रुप के वित्त निदेशक मंदीप प्रसाद ने कहा कि हमलोगों को वंचित समाज के बच्चों के बीच होली सामग्री बांटकर काफी खुशी हो रही है. मौके पर जायन्ट्स के पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं जायन्ट्स के वरिष्ठ सदस्य रविंद्र जायसवाल, हर्ष द्वीप सोनी, पूर्व मुखिया श्रीकांत दुबे और रामाकांत ठाकुर भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरीमें Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment