Search

गढ़वा: होली के अवसर पर ग्रामीणों के बीच गुलाल का वितरण

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के ब्रह्म स्थान लगमा में होली के अवसर पर ग्रामीणों के बीच रंग और गुलाल बांटा गया. यह आयोजन जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम ब्रह्म स्थान लगमा में किया गया. इसमें बच्चों और ग्रामीणों के बीच होली के शुभ अवसर पर रंग, पिचकारी, अबीर गुलाल, टॉफी एवं बिस्कुट का वितरण किया गया. मौके पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के अध्यक्ष मनोज केशरी ने कहा कि सभी लोगों को होली मिलजुलकर मनाना चाहिए. यदि सालभर में कभी किसी से मनमुटाव या दुख तकलीफ हो तो उसको भी भुला कर सबको गले लगाना चाहिए. इसे भी पढ़ें-    शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना

सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…  

होली सौहार्द पूर्वक मनाना चाहिए

जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन ब्रांच 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने कहा कि होली सौहार्द पूर्वक मनाना चाहिए. किसी को जबरजस्ती रंग नहीं लगायें. होली में केमिकल वाला रंग, मोबिल और कीचड़ से बचना चाहिये. पदाधिकारी नंदकुमार गुप्ता ने कहा बच्चों के बीच होली की सामग्री बांटकर होली मनाने का आनंद अद्भुत है. इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं ग्रुप के वित्त निदेशक मंदीप प्रसाद ने कहा कि हमलोगों को वंचित समाज के बच्चों के बीच होली सामग्री बांटकर काफी खुशी हो रही है. मौके पर जायन्ट्स के पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं जायन्ट्स के वरिष्ठ सदस्य रविंद्र जायसवाल, हर्ष द्वीप सोनी, पूर्व मुखिया श्रीकांत दुबे और रामाकांत ठाकुर भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp