Search

गढ़वा : कॉफी विद एसडीएम में पहुंचे गोताखोर, हुए सम्मानित

Garhwa : गढ़वा जिले के सदर एसडीओ संजय कुमार ने बुधवार को साप्ताहिक कार्यक्रम 'कॉफी विद एसडीएम' का आयोजन किया. इसमें क्षेत्र के 26 गोताखोर (जलरक्षक) शामिल हुए. एसडीओ ने उनसे बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. उनकी जरूरतों, मानदेय बढ़ाने के लिए पहल करने का आश्वासन दिया. साथ ही नदियों व जलाशयों में होने वाली आकस्मिक घटनाओं पर त्वरित बचाव कार्य, उपकरणों की उपलब्धता व गोताखोरों के प्रशिक्षण की जरूरत पर भी बल दिया गया. एसडीओ ने बेहतर काम करने वाले गोताखोरों को सम्मानित भी किया. सम्मान पाकर वे भावुक हो गए. 

बातचीत के दौरान गोताखोरों ने एसडीओ से कहा कि वे मछली पकड़ने के क्रम में कुशल गोताखोर तो बन गए हैं, लेकिन उनके पास तकनीकी चीजों की कमी है. दुर्घटना के शिकार लोगों को बचाने के क्रम में कई बार उनके पास रस्सी व जाल भी अच्छी गुणवत्ता का नहीं मिलता है. उन्होंने लाइफ जैकेट, ऑक्सीजन किट, 8 इंच खानेदार जाल आदि उपलब्ध कराने का सुझाव दिया. पिछले दिनों कोयल नदी में अचानक आई बाढ़ में टापू पर फंसे एक दिव्यांग युवक को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू अभियान में जुटे गोताखोर सोनू कुमार को एसडीएम ने शॉल ओढ़ाकर व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. वहीं, अन्नराज डैम में डूबे युवक का शव 30 फीट गहरे पानी से निकाल लाने वाले गोताखोर करीमन चौधरी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp