Ranka, Garhwa: अनुमंडल मुख्यालय के खरवार छात्रवास में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई गई. अम्बेडकर युवा क्लब रंका के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन रंका प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता और विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरूआत संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद नंदनी कुमारी, अंजू कुमारी, शोभा कुमारी और पूजा कुमारी ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने संघर्ष से समाज में अपनी पहचान बनाई. उससे सबक लेकर समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें. आज राज्य सरकार ने प्रत्येक एक किलोमीटर पर प्राथमिक विद्यालय, 2 किलोमीटर पर मध्य विद्यालय तथा 5 किलोमीटर पर उच्च विद्यालय स्थापित किया है. आधी रोटी खाकर अपने बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करें.
इसे भी पढ़ें-न्याय उलगुलान रैली के आयोजन से भाजपा नेता हैरान और परेशान : राजद
बाबा साहेब ने कुरीतियों को किया दूर : अहमद अली अंसारी
वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने में प्रमुख भूमिका निभाई. कुरीतियों को दूर करने में पहल की. समाज के लोग दहेज प्रथा, शराब से परहेज़ करें ताकि सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति मिले. इस अवसर पर कार्तिक कुमार पांडेय, रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मद्धेशिया, मुमताज अली रंगसाज, राजकिशोर राम, दिलीप कुमार रविदास, अनुज कुमार रवि, विरेन्द्र राम, राकेश कुमार रवि, संजय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार सोनी, नन्द कुमार रवि सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : डीसी ने मौलाना-मौलवियों के साथ की बैठक, रामनवमी पर चर्चा
Leave a Reply