Garhwa: डीआरडीए निदेशक रविश राज सिंह ने समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जनता दरबार में आम लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी और समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. जनता दरबार में राशन कार्ड, भूमि सीमांकन, म्युटेशन, सरकारी योजना का लाभ समेत अन्य समस्याओं को ग्रामीणों ने डीआरडीए निदेशक के सामने रखा. जनता दरबार में ग्राम चनाकला, प्रखंड रमना निवासी अंशिका कुमारी, पिता राजेंद्र प्रजापति ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया. गढ़वा प्रखंड के टंडवा निवासी मुन्नी कुंवर ने अपने राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया. किरण देवी, पति स्व . सुनील कुमार सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि उनके पति सहायक अंचल रमकंडा के पद पर कार्यरत थे, उनकी मृत्यु के पश्चात अब तक उन्हें बकाया पावना नहीं मिला है. साथ हीं उन्होंने अपनी पुत्री का कक्षा 9 में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिसरी तोरेलावा खरौंधी गढ़वा में नामांकन कराने का अनुरोध किया, मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं बीडीओ को निर्देशित किया .
इसे भी पढ़ें-राजस्थान : जैसलमेर के निकट तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
Leave a Reply