Search

गढ़वा : शराबी पति ने पत्नी को डंडे से पीट- पीटकर मार डाला

Garhwa :  मेराल थाना क्षेत्र के कुसमाही गांव में शराबी पति सुधन कोरबा ने अपनी पत्नी गुड़िया देवी (35 वर्ष) को डंडे से पीट- पीटकर मार डाला. घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घर में ही गुड़िया देवी ने दम तोड़ दिया

घटना के संबंध में गुड़िया देवी की भाभी भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याण गांव निवासी विजय कोरबा की पत्नी अमरावती देवी ने बताया कि मंगलवार को सुधन कोरबा ने शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान घायल होने पर गुड़िया देवी को इलाज के लिए किसी अस्पताल में नहीं जाया गया. जिससे घर में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव के लोगों ने गुड़िया देवी की भाभी को इसकी सूचना दी. जब अमरावती देवी कुशमाही गांव पहुंची, तब तक गुड़िया देवी की मौत हो चुकी थी. इसे भी पढ़ें –  इरफान">https://lagatar.in/irfan-ansari-has-got-used-to-petty-puns-doesnt-take-him-seriously-naveen-jaiswal/">इरफान

अंसारी को छिछोरापंथी करने की आदत हो गई है, उन्हें गंभीरता से नहीं लेते- नवीन जायसवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp