जलापूर्ति की पाइप फटी, 50 हजार लोग परेशान
गढ़वा : गोदाम से चीनी उठाव और वितरण को लेकर डीएसओ सख्त, दिये निर्देश

Garhwa : गढ़वा जिले के भवनाथपुर में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार गोदाम से चीनी उठाव और वितरण को लेकर काफी सख्त हैं. शुक्रवार को भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एसएफसीआई गोदाम में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018 -19 के चीनी के स्टॉक की जांच की. जांच के क्रम में डीएसओ ने एसएफसीआई गोदाम से डीलरों द्वारा चीनी का उठाव और वितरण को लेकर एमओ सह बीडीओ मुकेश मछुआ को सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने बीडीओ सह एमओ मुकेश मछुआ को निर्देश देते हुए कहा कि गोदाम से भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली डीलरों द्वारा जल्द से जल्द चीनी का उठाव कराते हुए गोदाम में पड़े स्टॉक को अविलंब समाप्त करें. इसे भी पढ़ें-चिरकुंडा">https://lagatar.in/chirkunda-water-supply-pipe-burst-50-thousand-people-upset/">चिरकुंडा
जलापूर्ति की पाइप फटी, 50 हजार लोग परेशान
जलापूर्ति की पाइप फटी, 50 हजार लोग परेशान
Leave a Comment