: अंतरराज्यीय लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
alt="" width="600" height="400" />
अभिभावक भी ले रहे रूचि
रंका उच्च विद्यालय 10+2 के प्रधानाचार्य शाहनवाज अख्तर ने बताया कि साप्ताहिक मूल्यांकन होने से बच्चों के कौशल में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. बच्चे उत्सुकता से शनिवार साप्ताहिक परीक्षा देने के लिए विद्यालयों में पहुंच रहे हैं. कल तक शनिवार के दिन बच्चों की उपस्थिति कम देखी जाती थी, वहीं एक माह से बच्चों की उपस्थिति में भी वृद्धि हुई है. राजकीय मध्य विद्यालय दौनादाग के प्रभारी प्रधानाध्यापक सचिंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि साप्ताहिक परीक्षा होने से अभिभावकों में भी रुचि बढ़ी है. वह अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करते हैं. साथ ही साप्ताहिक परीक्षा से बच्चों के पढ़ाई पर भी असर पड़ा है. रबदा खुर्रा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रताप पांडेय का कहना है कि डाइट के द्वारा लिया गया निर्णय बच्चों के विकास में सहायक साबित हो रहा है. इसे भी पढ़ें :XLRI">https://lagatar.in/xlri-mou-signed-between-xlri-and-cmc-vellore-world-class-courses-will-be-made-available-to-healthcare-professionals/">XLRI: एक्सएलआरआइ और सीएमसी वेल्लोर के बीच हुआ एमओयू, हेल्थकेयर प्रोफेशनल को उपलब्ध करवाया जायेगा वर्ल्ड क्लास पाठ्यक्रम [wpse_comments_template]
Leave a Comment