Arun Kumar Garhwa : गढ़वा पुलिस मेंस एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को विजय जुलूस निकाला गया. उस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी पुलिसकर्मी एवं हवलदार पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर विजय जुलूस निकाला.इस दौरान देशभक्ति गानों पर पुलिस के जवान थिरकते नजर आए. कार्यक्रम की शुरुआत में ओम प्रकाश दास ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देकर की. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पुलिस जवानों की हित में काम करता है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/cases-like-robbery-murder-kidnapping-and-rape-have-increased-significantly-in-jharkhand-deepak-prakash/">झारखंड
में लूट, हत्या, अपहरण और बलात्कार जैसे मामले काफी बढ़ गए हैं : दीपक प्रकाश एसोसिएशन के पदाधिकारी हमेशा अपने कर्तव्य का पालन रहे. ताकि पुलिस के जवानों को उसका लाभ मिल सके. नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार कुशवाहा ने कहा कि जो भी जिम्मेवारी लोगों ने हमें दिया है, उसे पूरे जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करुंगा.सभी जवानों को साथ लेकर एक बेहतर सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करूंगा. उन्होंने कहा कि जवानों के दुख-सुख में 24 घंटे हम खड़े हैं. इस अवसर पर सचिव अशोक गोप, उपाध्यक्ष राजू कुमार चंद्रवंशी, संयुक्त सचिव अफरोज खान, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार पासवान, अंकेक्षक दिनेश कुमार, केंद्रीय सदस्य रिक्की सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तथा हवलदार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
गढ़वा : पुलिस मेंस एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों ने निकाला विजय जुलूस

Leave a Comment