Search

Garhwa : रंका में हाथी का बच्चा मृत पाया गया, जांच में जुटा वनकर्मियों का दल

Garhwa :  गढ़वा के रंका में शनिवार को हाथी का बच्चा मृत पाया गया. वन कर्मियों का एक दल भी घटनास्थल पर पहुंच कर हाथी के मृत होने के कारणों की जांच में लग गया है. हाथी के सूढ से खून निकलता देखां गया. गढ़वा के रंका अनुमंडल सदर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय घटना स्थल पर पहुंच कर वस्तु स्थिति की जांच करते देखे गये. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/key-handed-over-to-the-beneficiaries-of-pms-residence/">पीएम

आवास के लाभुकों को सौंपी गई चाबी

खबर आग की तरह गांव में फैली

जानकारी के अनुसार जब मृत हाथी पर गांव वालों की नजर पड़ी तो यह खबर आग की तरह गांव में फैल गयी. मरे हुए हाथी को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव के प्रबुद्ध लोगों ने तत्काल मृत हाथी की सूचना रंका थाना के थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय को दिया गया. थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने तत्काल मृत हाथी की सूचना वन विभाग के उच्चस्त अधिकारियों को देते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो एक हाथी को मृत अवस्था में भौरी ग्राम के पूर्वारा टोला में पाया. थाना प्रभारी के घटनास्थल पर पहुंचने के कुछ घंटे बाद वन कर्मियों का एक दल भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है. इस सम्बध मं वन कर्मी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. वहीं रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि हाथी के सूंड से खून निकला है जिसे पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी के मरने का कारण बताया जा सकता है. इधर वनकर्मियों के सहयोग से हाथी के पोस्टमार्टम के लिये जरूरी अर्हता पूरी की जा रही थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp