Search

गढ़वा: BDO के आदेश के बाद भी रोजगार सेवक ने नहीं दिया प्रभार

Arun Kumar Garhwa: जिले के भवनाथपुर के रोजगार सेवक द्वारा बीडीओ के आदेश का उल्लंघन का मामला उजागर हुआ है. मामला भवनाथपुर प्रखंड का है. मिली जानकारी के अनुसार मकरी पंचायत के मनरेगा रोजगार सेवक मनोज कुमार गुप्ता ने बीडीओ मुकेश मछुआ के आदेश के 18 दिन बाद भी सिंदुरिया पंचायत में योगदान नहीं दिया है. अभी तक रोजगार सेवक मकरी पंचायत में ही जमे हैं. इसे भी पढ़ें-   देवघर">https://lagatar.in/deoghar-9-cyber-criminals-arrested-21-mobiles-seized/">देवघर

: 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 मोबाइल जब्त      

रोजगार सेवक को सिंदुरिया में देना है योगदान  

जानकारी के अनुसार BDO मुकेश मछुआ को मकरी पंचायत के मनरेगा लाभुकों द्वारा रोजगार सेवक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इस पर कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक को मकरी पंचायत का प्रभार परमानंद ठाकुर को देकर सिंदुरिया पंचायत में योगदान देने का आदेश दिया गया था. इसके बाद भी वे मकरी में बने हुए हैं. एक पदाधाकारी के आदेश के उल्लंघन के मामले से लोग भी हैरान हैं. इसे भी पढ़ें-   बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp