Arun kumar Garhwa: उत्पाद विभाग गढ़वा ने डंडा थाना क्षेत्र के छप्परदगा गांव में छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ और अवैध चुलाई शराब बरामद किया. छापामारी स्थल से कुल 8 ड्रम में 400 किलो जावा महुआ और 40 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. साथ में शराब बनाने के लिए एलुमिनियम तसला एवं एलुमिनियम मशीन गैस चूल्हा बरामद किया गया. छापामारी दल को आते देख अभियुक्त फरार हो गया. अभियुक्त का नाम सत्येंद्र साह और गुलाब साह है. छापेमारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग कुलदीप कुमार कर रहे थे. साथ में उत्पाद सिपाही एवं कर्मी थे. इसे भी पढ़ें- सुरक्षा">https://lagatar.in/modi-meets-kovind-over-security-lapse-president-expresses-concern/">सुरक्षा
में चूक पर कोविंद से मिले मोदी, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता [wpse_comments_template]
गढ़वा: उत्पाद विभाग ने मारा छापा, अवैध जावा महुआ बरामद

Leave a Comment